1974
Shares
सीमावर्ती कस्बा अजनाला के रामदास क्षेत्र में रावी नदी का पानी घुसने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह 4 बजे से लगातार जारी है। भारतीय सेना ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपना आधुनिक ATOR N1200 (ATV) वाहन तैनात किया है। यह खास वाहन गहरे पानी और कठिन भूभाग में भी आसानी से चल सकता है, जिसकी मदद से फंसे हुए गांववासियों को सुरक्षित बाहर निकालने में बड़ी सहायता मिलेगी।
एनडीआरएफ के आधुनिक वाहन, जो 5-5 फीट पानी में भी आसानी से चल सकते हैं, और उन्नत नौकाओं की मदद से राहत कार्य अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि पीछे से आ रहे तेज़ पानी की वजह से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और जलभराव लगातार बढ़ता जा रहा है।