सिंगरौली।एनसीएल जयंत परियोजना में मंगलवार सुबह दो कर्मचारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुँच गया। जानकारी के अनुसार ओवरमैन रामनरेश चौधरी ने टाइम ऑफिस के अंदर टाइम कीपर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया।
घटना के बाद घायल धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को गंभीर हालत में तत्काल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं आरोपी रामनरेश चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और पुलिस मामले की तहकीकात ने लगी हुई है।
हालांकि मामले को गंभीरता को देखते हुए जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार भी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों NCL कर्मियों के बीच मामूली कहा सुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि NCL कर्मी रामनरेश चौधरी ने NCL कर्मी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे आनन फानन में इलाज हेतु नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। जहां घायल का अभी भी इलाज जाती है।