सिंगरौली| जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई एनसीएल सिंगरौली और एनसीएल अमलोरी परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अमलोरी खदान के वार्फवाल क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना था।
इस पुनीत कार्य में अमलोरी खदान के एरिया जी.एम., श्री आलोक कुमार, सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली के इकाई प्रभारी, कमांडेंट खिल्लारे एस.पी., तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सीआईएसफ के जवान शामिल हुए।
इस दौरान सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री सुशांत गायकवाड़ और सहायक कमांडेंट श्री देवेंद्र सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एनसीएल अमलोरी परियोजना से स्टाफ ऑफिसर पर्सनल श्री नागेंद्र यादव सहित अन्य अमलोरी परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया।सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी संख्या में पौधे रोपे। यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि विकास के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की भावना के अनुरूप, समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक सफल प्रयास रहा।