सिंगरौली| जिले में 13 अगस्त 2025 को आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के पावन अवसर पर, “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से, सीआईएसफ यूनिट एनसीएल सिंगरौली के अधिकारियों और जवानों ने 13 अगस्त 2025 को एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का एक अद्भुत प्रतीक बन गई।
उत्साह से भरी शुरुआत
दोपहर 11:00 बजे अमलोरी टाउनशिप से इस रैली का आगाज हुआ। जहाँ सैकड़ों की संख्या में सीआईएसफ के बल सदस्य अपनी मोटरसाइकिल पर गर्व से ‘राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा’ फहराते हुए निकले। पूरे अमलोरी नगर की सड़कें “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारों से गूँज उठीं। यह दृश्य इतना मनमोहक था कि हर नागरिक का हृदय गर्व से भर गया। रैली ने अमलोरी टाउनशिप के मुख्य मार्गों से होते हुए आसपास के गाँवों तक का सफर तय किया। जहाँ गाँव के लोगों ने, खासकर बच्चों और बुजुर्गों ने, पूरे उत्साह के साथ तिरंगे और रैली का स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर जवानों का अभिनंदन किया, जो राष्ट्रीय भावना और सौहार्द का जीवंत उदाहरण था।
देशभक्ति का चरम पर समापन
रैली का भव्य समापन डीएवी स्कूल अमलोरी के विशाल मैदान में हुआ, जहाँ का माहौल देशभक्ति से सराबोर था। इस समारोह में न केवल सीआईएसफ के जवान, अधिकारी और उनके मौजूद थे, बल्कि बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय स्कूली बच्चे, शिक्षक और नगरवासी भी शामिल हुए। सभी ने तिरंगे के सम्मान में एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। इस रैली ने न केवल राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि पूरे अमलोरी क्षेत्र में एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की एक नई लहर दौड़ा दी।
इस सफल आयोजन में सीआईएसफ इकाई अमलोरी के इकाई प्रभारी कमांडेंट खिल्लारे एस पी ने विशेष भूमिका निभाई। उनके साथ उप कमांडेंट सुशांत गायकवाड़, सहायक कमांडेंट देवेंद्र सिंह और इकाई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया, जिससे यह रैली सिंगरौली के इतिहास में एक अविस्मरणीय घटना बन गई। सीआईएसफ यूनिट एनसीएल सिंगरौली का यह प्रयास लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में अंकित रहेगा और भविष्य में भी नागरिकों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।