ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में भारी गिरावट दर्ज हुई। बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 650 अंक से अधिक गिर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 इंडेक्स में भी 150 अंक से अधिक गिरावट आई है। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 678.13 अंक यानी 0.84% गिरावट के साथ 80,108.41 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 176.25 अंक यानी 0.71% के साथ 24,535.80 अंक पर आ गया। इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.14 लाख करोड़ रुपए गिरकर 445.80 लाख करोड़ रुपए रह गया। बुधवार को गणेश चुतुर्थी के कारण शेयर मार्केट बंद था।
Top Losers & Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, सनफार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से गिरावट में थे। दूसरी तरफ, इटरनल, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टाइटन और मारुती हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
सेक्टोरल मोर्चे पर सभी सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी में सबसे 1.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी फार्मा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक भी गिरावट में चल रहे थे।
FIIs ने अगस्त में 2.66 अरब डॉलर के शेयर बेचें
टैरिफ संबंधी चिंताओं और कंपनियों के सुस्त जून तिमाही के नतीजों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अगस्त में अब तक 2.66 अरब डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर बेचे हैं। यह फरवरी के बाद से विदेशी निवेशकों की सबसे अधिक बिकवाली है।
ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत
एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। मेनलैंड चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.66% टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.41% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, क्योंकि निवेशक बैंक ऑफ कोरिया की नीतिगत बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी ओर, सोमवार रात वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। S&P 500 ने नई ऊंचाई छुई, जिसमें एनर्जी और हेल्थकेयर सेक्टर का अहम योगदान रहा। क्लोजिंग के वक्त S&P 500 में 0.24% की तेजी रही, नैस्डैक 0.21% और डॉव जोन्स 0.32% ऊपर बंद हुआ। हालांकि, एनविडिया (Nvidia) के शेयर करीब 3% गिर गए। इसकी वजह थी डाटा सेंटर कारोबार में उम्मीद से कमजोर बिक्री, जो हाल ही में घोषित नतीजों में सामने आई।