पंजाब भर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 27 से 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की गई थीं लेकिन शिक्षा विभाग के पास सुबह से ही विभिन्न इलाकों में 12 स्कूलों जिनमें कई नामी भी हैं द्वारा स्कूल खोलकर अध्यापकों को बुलाए जाने की शिकायतें पहुंच रही थी। डी.ई.ओ. डिम्पल मदान ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए स्कूलों में चैकिंग करवाई और बुधवार शाम को सभी 12 स्कूलों को शोकॉस नोटिस जारी कर मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद स्कूल खुले होने बारे जवाब मांग लिया है। यही नहीं डी.ई.ओ. ने बतौर रिकॉर्ड स्कूलों से आज के दिन की सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी विभाग को जमा करवाने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले डी.ई.ओ. मदान ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों को एन.ओ.सी. कैंसिल करने की चेतावनी भी दी थी लेकिन कई स्कूलों पर इसका असर नहीं हुआ और उन्होंने पूरा दिन अपनी ऑनलाइन क्लासेज अध्यापकों से लगवाई। डी.ई.ओ. ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 30 अगस्त तक स्कूल नहीं खोले जाएं और न ही स्टॉफ को बुलाया जाए। स्कूलों को आगामी 3 दिनों के भीतर अपना जवाब एरिया के ब्लॉक नोडल ऑफिसर (बी.एन.ओ.) कार्यालय में जमा करना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद उक्त स्कूलों के खिलाफ आगे की कारवाई शुरू की जाएगी। डीईओ ने कहा कि यह नोटिस बच्चों की सुरक्षा और सरकारी आदेशों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
पहले भी कैंसिल हो चुकी है एक स्कूल की एन.ओ.सी.
बता दें कि जिन 12 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें से एक स्कूल पर तो करीब 4 वर्ष पहले भी एन.ओ.सी. कैंसिल करने की कार्रवाई हो चुकी है जिसे बाद में बहाल कर दिया गया था लेकिन अब यह स्कूल फिर से मुख्यमंत्री के आदेश छींके पर टांग रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त सभी स्कूलों द्वारा जिस स्टाफ को ऑनलाइन क्लासेज के लिए स्कूल बुलाया गया था, उनमें से ही किसी के परिजनों ने डी.ई.ओ. को स्कूल खुले होने बारे शिकायत की है। वहीं शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों की इस लापरवाही को लेकर पूरी तरह से नाराज हैं।
डी.ई.ओ. डिम्पल मदान ने कहा कि स्कूलों का जवाब आने के बाद पंजाब सरकार को इनकी एन.ओ.सी. कैंसिल करने की सिफारिश की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी निजी स्कूल मुख्यमंत्री या शिक्षा विभाग के आदेशों को दरकिनार न कर सके। उन्होंने बताया कि अगले 3 दिन भी निजी स्कूलों की चैकिंग जारी रहेगी और जिसके खिलाफ शिकायत आएगी उस पर जांच के आधार पर एक्शन होना तय है।