UP Weather: यूपी के अलीगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बादल बरस रहे हैं। अलीगढ़ में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं, लखनऊ-वाराणसी और अन्य कई शहरों में अब भी बारिश को लोग तरस रहे हैं। पश्चिम यूपी में भी हल्की बारिश हो रही है। इस हल्की बारिश पर भी ब्रेक लगने को है।
अलीगढ़ में सोमवार को रिकॉर्ड 304 एमएम बारिश दर्ज की गई। जो कि 2015 के बाद से अब तक जुलाई माह में एक दिन पड़ने वाली सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले 2016 में एक दिन में 272 व 2018 में 287 एमएम सबसे ज्यादा बारिश पड़ी थी। गर्म हवाओं व सूरज की तपिश से तपने वाले जून के महीने ने इस बार जमकर भिगोया। वहीं जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही बदरा जमकर बरसे हैं। एक जुलाई से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।
सोमवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो तेज बरसात हो रही थी। तड़के करीब चार बजे से हुई बरसात नौ बजे तक होती रही। इस बरसात ने शहर को जहां जलमग्न किया तो लोगों को उमसभी गर्मी से भी काफी हद तक राहत दी। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश जिले की कोल तहसील क्षेत्र में हुई। वहीं सबसे कम बारिश इगलास तहसील क्षेत्र में दर्ज की गई। कोल तहसील में अधिकतम शहरी क्षेत्र होने से जलभराव की समस्या अधिक रही।
लखनऊ- चिलचिलाती धूप ने किया बेहाल शहर में बारिश के आसार कम
यूपी की राजधानी लखनऊ में तीखी धूप और उमस ने शहर के लोगों को बेहाल रखा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.0 डिग्री ज्यादा रहा। सोमवार को नम हवा चलने से उमस ज्यादा रही। मानसून की ट्रफ लाइन दूर है इसलिए व्यापक वर्षा होने की अगले छह दिनों तक उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया।
वाराणसी- मानसून द्रोणिका खिसके तो हो बारिश
वाराणसी में बारिश नहीं होने से सोमवार को तापमान बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों सामान्य से क्रमश: 1.2 और 1.1 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का प्रतिशत 80 होने से वातावरण उमस हावी रही। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए लगातार आसमान की ओर निगाह लगाए थे, लेकिन उन्हें निराशा मिली।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून की द्रोणिका इस समय बनारस के ऊपर से गुजर रही है। इस कारण इसके दक्षिणी हिस्से खूब बारिश हो रही है। द्रोणिका जब तक उत्तर की ओर नहीं जाएगी तब तक यहां तेज मानसूनी बारिश की उम्मीद कम है। लोकल हीटिंग से छिटपुट बारिश हो सकती है। इसी कारण सोमवार दोपहर बाद लोहटिया, कबीर चौरा, जगतगंज सहित अन्य इलाके में करीब पांच मिनट तक हल्की बारिश हुई है।
मेरठ- 72 घंटे भिगोती रहेंगी बौछारें, फिर ब्रेक
मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तीन दिनों तक मौसम के सुकून देने की उम्मीद है। इस अवधि में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। लेकिन इसके बाद पूरे वेस्ट यूपी में बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लग सकता है। 11 जुलाई के बाद केवल छिटपुट बूंदाबांदी और दिन में धूप में तेज धूप के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 31.4 एवं 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से क्रमश: तीन एवं 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है।
रविवार के सापेक्ष दिन में 2.6 एवं रात में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक मेरठ में मात्र 6.5 एवं इसके बाद 0.3 मिमी बारिश हुई। जुलाई के सात दिन गुजरने के बावजूद मेरठ को अच्छी बारिश का इंतजार है। वहीं, सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 64 दर्ज हुआ जो संतोषजनक श्रेणी में है।