पूर्णिया। बिहार में एक और बड़े हत्याकांड की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 5 लोगों की अंधविश्वास के चलते जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पीड़ितों को जिंदा जला दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लोगों ने पीड़ित परिवार पर डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। घटना के बाद से ही गांव में तनाव है। इसके चलते पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
यह मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी गांव का है। आरोप है कि यहां डायन बताकर एक परिवार के सभी सदस्यों को लोगों की भीड़ अपने साथ ले गई और मारपीट की।
इसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों को जिंदा जला दिया गया। घटना बाबूलाल उरांव के घर की बताई जा रही है। उरांव के आसपास रहने वाले सभी लोग फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीएसपी, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।