बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी के जरिए उन्होंने दमदार वापसी की है। दरअसल, लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने तीन साल तक एक्टिंग से ब्रेक लिया था। खैर, अब वह अपनी लेटेस्ट फिल्म से हर किसी को इंप्रेस कर चुके हैं। 60वें बर्थडे के मौके पर एक्टर ने पूरी दुनिया से अपनी गर्लफ्रेंड संग रिश्ता कंफर्म किया था। इसके बाद अब उनका शादी से जुड़ा एक नया बयान चर्चा में आ गया है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अक्सर अफनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग नजर आते हैं। गौरी के बारे में बता दें कि वह मुंबई में अपना सैलून चलाती हैं। इतना ही नहीं, वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी हुई हैं। अब एक्टर ने गौरी संग शादी के बारे में अपने विचार रखे है।