3.0kViews
1483
Shares
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की रेड 2 का नाम इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें एक्टर के काम को खूब सराहा गया। रितेश देशमुख ने भी किरदार की जरूरत को बखूबी निभाया। फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर में से एक अजय हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी फिल्मों को लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दृश्यम का नाम भी इस सूची का हिस्सा जरूर होता है। अब इसके तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट आया है।
कब से शुरू होगी दृश्यम 3 फिल्म की शूटिंग?
दृश्यम के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं और अब इस हिट फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट का सभी को इंतजार है। अजय देवगन की भूमिका वाली दृश्यम 3 पर पहले अपडेट आया था कि इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए अजय देवगन और मोहनलाल क्रमश हिंदी और मलयालम में शूटिंग करेंगे।