2.1kViews
1960
Shares
नई दिल्ली
पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति में भाजपा कार्यकर्ता समाज को एकजुट रखने और प्रशासनिक कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करेंगे। प्रदेश नेतृत्व ने बैठक कर इसकी रणनीति तैयार की है।
इस आपात स्थिति में समाज में अफवाह फैलाकर नुकसान पहुंचाने वालों से लोगों को सचेत रखने और जरूरतमंद की सहायता के लिए दिल्ली के सभी 13033 बूथ पर नागरिक समिति गठित की जाएगी। पार्टी ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मीडिया व सोशल मीडिया पर किसी तरह के बयान देने व पोस्ट शेयर करते समय सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
उत्तेजक नारे नहीं लगाने का निर्देश
युद्ध से संबंधित कोई भी ऐसी बात न करें जिससे कि समाज में घबराहट का माहौल बने। पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि किसी भी जागरूकता व सद्भावना कार्यक्रम में सिर्फ तिरंगा व प्रधानमंत्री की फोटो का उपयोग किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में किसी तरह के उत्तेजक नारे नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है।
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए निकालेगी तिरंगा यात्रा
रविवार शाम ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिकों को शामिल किया जाएगा। सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यालय में बनेगा इमरजेंसी कंट्रोल रूम
पार्टी कार्यालय में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक कदम उठाया जा सके। आवश्कता पड़ने पर राहत शिविर लगाने की भी तैयारी की जा रही है।
अस्पतालों में लोगों को सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कार्यकर्ताओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। जिला व प्रदेश कार्यालय में रक्तदाताओं की सूची रखी जाएगी जिससे कि आवश्यकता अनुसार उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जा सके।