लगातार खराब मौसम के कारण कटड़ा रेल लिंक दूसरे दिन भी ठप रहा। रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं को हर अपडेट की जानकारी दे रहा है। खराब मौसम के चलते कटड़ा रेल लिंक बुधवार को दूसरे दिन भी पूरी तरह प्रभावित रहा। इसके कारण बुधवार को भी इस रेल मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चल सकी।
हालांकि, पहले से बुकिंग करवाकर यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा स्टेशन परिसर में देखा गया। रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को घोषणाओं के माध्यम से ट्रेन सेवा रद्द होने की जानकारी दी गई और टिकट रद्द करवाने वाले श्रद्धालुओं को रिफंड भी उपलब्ध कराया गया।
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, उधमपुर-कटड़ा रेल लिंक पर चक्क रखवाल के आसपास क्षेत्र में रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि जम्मू-उधमपुर ट्रैक पर संगड़ के पास भी बारिश के चलते रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचा है।
अनुमान है कि गुरुवार को भी इस जम्मू-कटड़ा रेल ट्रैक पर रेल सेवा बहाल नहीं हो पाएगी। हालांकि, रेलवे प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और जल्द से जल्द इस ट्रैक पर रेल सेवा बहाल करने के प्रयास जारी हैं।