जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “आज मेरी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कुछ देर पहले बातचीत हुई। मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी, विशेषकर उन क्षेत्रों की जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कल मैंने जम्मू के उन हिस्सों का दौरा किया था जो तवी नदी के किनारे हैं और जहां भारी नुकसान हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को लगातार सहायता मिलती रहेगी।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।