2.3kViews
1481
Shares
नई दिल्ली। हाउसफुल 5 के बाद बॉलीवुड में कई कॉमेडी फ्रेंचाइजी से जुड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। इनमें से एक अजय देवगन स्टारर मूवी धमाल 4 (Dhamaal 4) भी है, जिसकी शूटिंग बड़े जोर-शोर से हो रही है।
6 साल बाद अजय देवगन अपनी मंडली के साथ दर्शकों को हंसा-हंसाकर उनके पेट में दर्द करने सिनेमाघरों में उतरने वाले हैं। यूं तो फिल्म में बड़े-बड़े धुरंधर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं, लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बोल्डनेस से धमाल मचाने के लिए कदम रखने वाली हैं।
जी हां, धमाल 4 में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो धमाल 3 में भी काम कर चुकी हैं। फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में उनकी वापसी हुई है जो उनके चाहने वालों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है।
धमाल 4 में हुई ईशा गुप्ता की वापसी
यह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हैं। धमाल 3 में उन्होंने प्राची की भूमिका निभाई थी। अब चौथे पार्ट में भी उनकी एंट्री डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कन्फर्म कर दी है। IANS के साथ बातचीत में इंद्र कुमार ने कहा-
हम वाकई खुश हैं कि ईशा गुप्ता धमाल 4 में वापस आ गई हैं, क्योंकि वह हमारी फ्रेंचाइजी धमाल 3 का भी हिस्सा थीं। वह एक बेहतरीन अदाकारा और शानदार इंसान हैं। उनके साथ काम करना एक खुशी की बात है।
धमाल 4 में नहीं होगा ईशा गुप्ता का कैमियो
इंद्र कुमार निर्देशित धमाल 3 में ईशा गुप्ता कैमियो रोल में दिखाई दी थीं। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि धमाल 4 में उनका किरदार पिछली फिल्म से ज्यादा होगा। हालांकि, अभी तक उनके कैरेक्टर से जुड़े राज नहीं खोले गए हैं। बात करें फिल्म की रिलीज को लेकर तो चर्चा है कि यह अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में आ सकती है। धमाल 4 की शूटिंग तेजी से चल रही है। फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और संजीदा शेख जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।