2.9kViews
1383
Shares
नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की कैप्टेनसी में पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल खेला गया। पंजाब औ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर थी लेकिन श्रेयस की टीम मात्र 6 रनों से हार गई।
बहुत तगड़ी है श्रेयस की फैन फॉलोविंग
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक अय्यर की विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और अन्य क्रिकेटरों की तरह बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। कई फैंस तो ऐसे हैं जो उनसे सच्चा प्यार करते हैं और क्रिकेटर के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसी ही एक फीमेल फैन श्रेयस अय्यर की भी है। इसकी दीवनगी उनके लिए इतनी है कि फैन का कहना है कि वह पहले से ही उनसे शादी कर चुकी है। यह महिला फैन एक जानी-मानी हस्ती है, जो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुकी है।
क्या कहना है एडिन का?
इस मॉडल का नाम है एडिन रोस। एडिन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एडिन ने पंजाब किंग्स के कैप्टन के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। एडिन ने कहा कि मेरा उनके प्रति लगाव एक सेलेब्रिटी क्रश से ज्यादा है। एडिन ने कहा, मैं मानती हूं कि मैं उनके बच्चों की मां हूं। मैंने अपने दिमाग में उनसे शादी कर ली है। हालांकि सेलेब्रिटी क्रिकेटर ने अभी इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
दुबई में जन्मी और पली-बढ़ी एडिन रोज साल 2020 में भारत आईं थीं। उन्होंने कई पॉपुलर फोटोग्राफर्स और एजेंसियों के लिए एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। धीरे-धीरे, उन्हें सोशल मीडिया पर लोकप्रियता मिली, जिससे उन्हें अभिनय के अवसर हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने 2023 में फिल्म रावणसुरा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने तमिल पैन इंडिया फिल्म LIK (लव इंश्योरेंस कंपनी) में भी काम किया। हालांकि, सलमान खान के रियलिटी शो,बिग बॉस 18 से उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और आते ही बवाल मचा दिया था।