बेगूसराय में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
4 दिनों तक सताएगी गर्मी
मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक गर्म दिवस रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को गर्मी के सितम से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है। इस सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री एवं न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।
गर्म हवा के झोंके से परेशान रहे लोग
रविवार को पूरे दिन गर्म हवा के झोंके सुबह से ही जारी रहे। धूप के प्रभाव से लोगों को सिरदर्द, एसिडिटी आदि का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। डॉ. संजीव कुमार भारतीय कहते हैं कि अस्पतालों में धूप के कारण बीमार हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
15 मई से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा 15 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी। तापमान 40 से 42 डिग्री अधिकतम के करीब रहेगा। पूर्वानुमान की अवधि में गर्म दिवस रहने की संभावना है। 15 मई से मौसम परिवर्तन होगा और आसमान में बादल दिखेंगे। वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने की भी संभावना है।