Thursday, August 28, 2025
Home The Taksal News भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, मिलेगी दक्षिणी क्षेत्र से बेहतर...

भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, मिलेगी दक्षिणी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी; जाम से भी मुक्ति

2.7kViews
1451 Shares
भागलपुर
भागलपुर-गोराडीह मार्ग में 66.96 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण होगा। देवघर की एजेंसी मेसर्स हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को काम मिला है। जून में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मई में ठेकेदार को एलएओ जारी हो जाएगा।
एजेंसी को 30 माह में निर्माण कार्य पूरा करना होगा। एनओसी के लिए जनरल असेसमेंट ड्राइंग रेलवे को भेज दिया गया है। इस फ्लाईओवर के बनने से शहर के दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। बताया गया कि प्राक्कलित राशि 14.21 करोड़ कम लागत में फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा।

अभियंताओं ने किया स्थल निरीक्षण

स्थल निरीक्षण को पहुंचे एजेंसी के अभियंताओं ने कहा कि (एलओए) लेटर ऑफ आथराइजेशन जारी होते ही काम शुरू हो जाएगा। दक्षिणी शहर में बनने वाले दोनों फ्लाइओवर एक दूसरे से जुड़ेंगे, जिससे गोराडीह में बनने वाले बस अड्डे से रेलवे स्टेशन पहुंचना आसान हो जाएगा।

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने रखी आधारशिला

शीतला स्थान चौक से गोराडीह रोड में बौंसी रेल-2 पर फ्लाइओवर बनना है। एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इसकी आधारशिला रखी थी। 81.17 करोड़ रुपये फ्लाइओवर निर्माण की लागत रखी गई। हरदेव कंस्ट्रक्सन ने 17.51, मेसर्स हरी कंस्ट्रक्शन ने 6.31 प्रतिशत कम की बोली लगाई थी।
पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि टेंडर फाइनल हो चुका है। सोमवार को पटना में बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें अंतिम मुहर लगेगी। फिर कार्यालय चिट्ठी आएगी।
उसके बाद दो सप्ताह में बिल जमा कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट होगा। जिसके बाद वर्क आर्डर जारी होगा। फिर एजेंसी अपना प्लांट लगाएगी। बताया कि करीब पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जा सकता है।
पुल निर्माण निगम ने बौंसी रेल पुल-02 की जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) स्वीकृति के लिए रेलवे को भेज दिया है। ठेकेदार को 30 महीने यानी ढाई साल में योजना पूरी करना अनिवार्य होगा।

निर्माण कार्य के साथ ही होगा जमीन अधिग्रहण

इधर, निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के साथ-साथ चलेगा। यह फ्लाइओवर शीतला स्थान के पास अभी बन रहे भोलानाथ पलाइओवर में ऊपर से मिल जाएगा। इसके साथ ही बाइपास की ओर, मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक वाली सड़क से जुड़ जाएगा।

फ्लाइओवर की लंबाई 900 मीटर होगी, लेकिन अप्रोच को मिला दें तो लंबाई सवा दो किलोमीटर हो जाएगी। शीलता स्थान की ओर 550-600 मीटर और गोराडीह की ओर 600-700 मीटर निर्माण होगा। 713.8 मीटर लंबाई वाले इस फ्लाइओवर की चौड़ाई भी भोलानाथ फ्लाइओवर की तरह 8.5 मीटर होनी है।
बताया गया कि शीतला स्थान चौक (लक्ष्मण विवाह भवन) के पास गोलंबर बनाकर सिकंदरपुर, मिरजानहाट सहित चारो तरफ अप्रोच बनाया जाएगा। इससे यह सीधे भागलपुर-हंसडीहा एनएच से जुड़ जाएगा। चारो तरफ कनेक्टिविटी से जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। यातायात सुलभ होगा।
गोराडीह में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने की योजना है। इस फ्लाइओवर के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बस स्टैंड आने-जाने वालों को सुविधा होगी। बौंसी रेल पुल के पास फ्लाइओवर बनने से फोरलेन सड़क जाने की राह आसान होगी।

दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

बौंसी रेल पुल-संख्या-2 के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इससे दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर के बाकी हिस्से के लोग भी भोलानाथ फ्लाइओवर से बौंसी फ्लाइओवर होते हुए सीधे बाइपास और वहां से मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क होकर कहीं भी आ-जा सकेंगे। दक्षिणी क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी। 

RELATED ARTICLES

इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी 7,027 करोड़ रुपए में बेचेंगे राकेश गंगवाल, उनका ट्रस्ट

इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने कंपनी में अपनी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,027.7...

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे 4.14 लाख करोड़

ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई...

सस्ता हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, MCX पर चेक करें क्या है 10g सोने का भाव

 अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी 7,027 करोड़ रुपए में बेचेंगे राकेश गंगवाल, उनका ट्रस्ट

इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने कंपनी में अपनी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,027.7...

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे 4.14 लाख करोड़

ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई...

सस्ता हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, MCX पर चेक करें क्या है 10g सोने का भाव

 अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता...

Aug 28, 2025 होम देश विदेश दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश हिमाचल हरियाणा मध्य प्रदेश़ जम्मू कश्मीर बिहार झारखंड राजस्थान बिज़नेस धर्म ...

वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत के लिए गुड न्यूज आई है। ब्रिटेन की अकाउंटिंग फर्म ईवाई (EY) की ताजा रिपोर्ट के...

Recent Comments