वहीं, महोबा, अमेठी व चंदौली में 654 करोड़ रुपये की लागत से मुख्य न्यायिक परिसर, वकीलों के चैंबर व सुविधा केंद्र समेत विभिन्न अनावासीय इमारतों का निर्माण किया जाएगा।