2.3kViews
1693
Shares
किरतपुर
गांव असगरपुर-भगवानपुर के जंगल में सोमवार शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फारुख निवासी मुहल्ला ढोलकियान अफगानान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई नईम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक की पत्नी के भांजे मेहरबान से अवैध संबंध थे। पति ने विरोध किया तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
फारुख का सात वर्ष पूर्व गाजियाबाद निवासी आमरीन से निकाह हुआ था। दोनों के चार वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा है। फारुख पेंटर का काम करता था। उधर, रिश्ते में भांजे मेहरबान का घर फारुख के बराबर में ही है। मेहरबान का निकाह कलहेडी निवासी एक युवती से हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह उसे छोड़कर चली गई थी।
मामी से से अवैध संबंधाें का किया विरोध
इस बीच मेहरबान के मामी आमरीन से अवैध संबंध हो गए। जानकारी होने पर फारुख ने विरोध किया और मेहरबान के घर आने पर रोक लगा दी। साथ ही पत्नी की भी निगरानी शुरू कर दी। इससे परेशान मेहरबान ने आमरीन के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें पड़ोसी दोस्त उमर को भी शामिल कर लिया।
उमर ने बहाने से मिलने के लिए बुलाया
मेहरबान और उमर ने बहाने से फारुख को मिलने के लिए बुलाया और बाइक से गांव असगरपुर-भगवानपुर के एक खेत में ले गए। यहां आरोपितों ने गोली मारकर फारुख की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित मेहरबान, आमरीन, उमर और एक अन्य को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे को बेचने वाले को भी पकड़ लिया है।