सहजनवां में महादेव एसोसिएट की जांच में पानी के 36 सौ बोतल सीज किए गए। लाइसेंस में कमी मिली तो उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। लाइसेंस सुधारने के बाद ही काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं
खजनी में नकली पनीर बनाने की सूचना पर शासन से गठित अंतरजनपदीय टीम ने छापा मारा। यहां पनीर का एक नमूना लिया गया है। नौसढ़ में केला पकाने के प्लांट की जांच में कोई केमिकल नहीं मिला पर गंदगी ज्यादा मिली। लाइसेंस में कमी मिलने पर नोटिस जारी किया गया।

महावीर फलूदा से नमूना लिया

पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था। बताया गया था कि रामगढ़ताल के किनारे नौकायन रोड पर कुल्फी में ब्लेड मिला है। वीडियो प्रसारित होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जांच की तो दुकानदार नहीं मिला। सहायक आयुक्त डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दुकानदार महावीर फलूदा का ठेला नौसढ़ में मिला। यहां कुल्फी का नमूना लिया गया।