2.3kViews
1238
Shares
गोरखपुर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। नौसढ़ के पास खुले पतंजलि के कैरीइंग एंड फारवर्डिंग (सीएंडएफ) गोदाम तेजस्वी ट्रेडर्स पर छापा मारकर 1260 लीटर रिफाइंड, सोयाबीन और पाम आयल जब्त किया। यह तेल टूटे या दबे टिन में था। इनको टिन से निकालकर प्लास्टिक के बड़े ड्रम में इकट्ठा किया गया था।
गोदाम से मधु, हल्दी, धनिया व मसाला का भी नमूना लिया गया। सहजनवां में पानी के प्लांट में लाइसेंस में कमी के आधार पर 36 सौ बोतल पानी सीज किया गया। नौसढ़ में पाउच में पानी भर रहे अवैध प्लांट पर छापा मारा गया। यहां 12 सौ से ज्यादा पानी भरे पाउच जब्त किए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पतंजलि के गोदाम में दो वर्ष पहले का भी तेल रखा मिला है। गोदाम के कर्मचारियों ने बताया कि तेल उचित माध्यम से वापस भेज दिया जाता है लेकिन इसके बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सके। ऐसे में तेल के दोबारा इस्तेमाल की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसे देखते हुए गोदाम मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है।
गोदाम में भारी संख्या में कबूतर भी आ रहे हैं। गंदगी भी मिली है। इसे साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां जांच के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिली थी कि नौसढ़ में पाउच में पानी भरकर बेचा जा रहा है। टीम पहुंची तो गंदगी के बीच पानी भरने की पुष्टि हुई। प्लांट का लाइसेंस भी नहीं था। इसके बाद पाउच जब्त करते हुए प्लांट को बंद करा दिया गया। पानी की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी।
सहजनवां में महादेव एसोसिएट की जांच में पानी के 36 सौ बोतल सीज किए गए। लाइसेंस में कमी मिली तो उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। लाइसेंस सुधारने के बाद ही काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं
खजनी में नकली पनीर बनाने की सूचना पर शासन से गठित अंतरजनपदीय टीम ने छापा मारा। यहां पनीर का एक नमूना लिया गया है। नौसढ़ में केला पकाने के प्लांट की जांच में कोई केमिकल नहीं मिला पर गंदगी ज्यादा मिली। लाइसेंस में कमी मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
महावीर फलूदा से नमूना लिया
पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था। बताया गया था कि रामगढ़ताल के किनारे नौकायन रोड पर कुल्फी में ब्लेड मिला है। वीडियो प्रसारित होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जांच की तो दुकानदार नहीं मिला। सहायक आयुक्त डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दुकानदार महावीर फलूदा का ठेला नौसढ़ में मिला। यहां कुल्फी का नमूना लिया गया।