इसके पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी नगर निगम व पीडीए की सड़कों की जांच के लिए 21 टीमें गठित की हैं। महाकुंभ के पहले शहर तथा नैनी, झूंसी, फाफामऊ क्षेत्र में नगर निगम और पीडीए द्वारा लगभग 100 सड़कें बनाईं गई हैं। इन पर अरबों रुपये खर्च किए गए हैं। इनकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। इसकी शिकायतें भी होने लगी हैं। लगभग आधा दर्जन शिकायतें मिलने पर डीएम ने जांच शुरू करा दी है।
इस मामले में डीएम का कहना है कि नगर निगम, पीडीए व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पत्र भेजकर 10 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विशेषज्ञों से विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा, जिसमें यदि लापरवाही मिली तो संबंधित फर्म व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।