3.2kViews
1410
Shares
कौशांबी
कोखराज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव की का ही एक युवक साथी की मदद से अगवा कर ले गया। आरोपी ने किशोरी को कानपुर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी किशोरी ने घर पहुंच कर आपबीती बताई।
पुलिस ने मामले की सच्चाई खंगालने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। यह टीमें प्रयागराज-कानपुर हाईवे में पड़ने वाले होटल, ढाबा व टोल प्लाजा की फुटेज खंगालेंगी। इसके बाद घटना की सच्चाई सामने आएंगी।
यह है पूरा मामला
कोखराज कोतवाली इलाके के एक गांव की किशोरी का कहना है कि 27 अप्रैल को शैलेंद्र सरोज, ने अपने साथी शेरू उर्फ नसर व एक अज्ञात के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे कानपुर ले जाया गया। वहां किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी को जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। आरोपियों ने किशोरी की पिटाई भी थी। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंची किशोरी ने आपबीती बताई तो पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कोखराज कोतवाली पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।
एक टीम को इंस्पेक्टर सीबी मौर्य व दूसरी को एसएसआई संतोष सिंह लीड कर रहे हैं। तकनीकी साक्ष्य व फुटेज खंगाले जाएंगे। इसके बाद घटना में दो भी आरोपित दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
24 अप्रैल को भी घर से नाराज होकर चली गई थी किशोरी
एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 24 अप्रैल को भी किशोरी अचानक लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के पिता ने कोखराज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के अगले दिन किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग में किशोरी को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया था।