एक टीम को इंस्पेक्टर सीबी मौर्य व दूसरी को एसएसआई संतोष सिंह लीड कर रहे हैं। तकनीकी साक्ष्य व फुटेज खंगाले जाएंगे। इसके बाद घटना में दो भी आरोपित दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 अप्रैल को भी घर से नाराज होकर चली गई थी किशोरी

एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 24 अप्रैल को भी किशोरी अचानक लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के पिता ने कोखराज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के अगले दिन किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग में किशोरी को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया था।