2.5kViews
1052
Shares
वाराणसी
दशाश्वमेध घाट पर सोमवार रात गंगा आरती स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने चंदौली के कटेसर (पड़ाव-चौराहट) निवासी शहनवाज खां उर्फ रेहान की पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी होते ही पुलिस के साथ ही एटीएस सक्रिय हुई और रेहान के पिता की तहरीर पर मारपीट के आरोप में तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मारपीट में घायल युवक की गतिविधियों को संदिग्ध मानकर एटीएस वाराणसी यूनिट ने उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेहान के पिता मो. सलीम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका बेटा सोमवार शाम साढ़े सात बजे दशाश्वमेध घाट पर घूमने गया था। वहां छह-सात लोगों ने उसे पकड़ लिया और मंदिर में ले जाकर सुशांत, हनुमान, शिवम व अन्य लोगों ने मिलकर मारा-पीटा।
पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सच्चाई जानने के लिए घटना स्थल पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें नजर आ रहा है कि रेहान गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मौजूद है। वह प्रसाद वितरण वाले स्थान पर भी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ दिख रहा है।
रेहान के कॉल डिटेल पर भी नजर
डीसीपी काशी गौरव बंशवाल का कहना है कि दशाश्वमेधघाट पर हुई मारपीट की घटना में जो वीडियो मिले हैं उसमें अभी तक रेहान की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। एटीएस इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें रेहान के काल-डिटेल की जांच भी एटीएस करेगी।
रेहान पड़ाव में रहता है जो दशाश्वमेध घाट से काफी दूर है, इस बात की जांच हो रही है कि आखिर गंगा आरती खत्म होने के समय वह यहां क्यों आया था। इसके पहले भी दशाश्वमेध घाट पर आया है या नहीं इसकी जांच भी हो रही है।