मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसी है कहानी
हत्या की यह कहानी मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से बिल्कुल मेल खाती हुई है। जहां सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी।
हत्या का तरीका भले ही अलग रहा, लेकिन इरादे में एक जैसी समानता है। क्योंकि मुस्कान ने भी अपने प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए पति को मौत के घाट उतरा और रवीना ने भी इसी प्रेम के जल में फंसकर अपने पति को ठिकाने लगा दिया।
शादी के बाद चढ़ा इंस्टा क्वीन बनने का शौक
रवीना ने कब और कैसे की थी पति की हत्या?
बता दें कि रवीना ने अपने पति प्रवीण की 25 मार्च को प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर घर में ही चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की थी। 28 मार्च को प्रवीण का शव नाले से बरामद हुआ था। इस बीच रवीना मायके वालों से बात भी करती रही, लेकिन उन्हें किसी तरह की भनक नहीं लगने दी।
जब पिता को पता चली बेटी की करतूत
रवीना के पिता ने तो अपने समधी प्रवीण के पिता से घटना की पुलिस से जांच भी कराने की मांग करने को कहा, जिससे प्रवीण की मौत के राज से पर्दा उठ सके। उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी ही बेटी दामाद की हत्या में शामिल है। पूरी घटना से पर्दा उठने के बाद उसके स्वजन भी सहम गए हैं। रवीना को परिवार के लोग सांत्वना देने आते थे तो वह उनके सामने फफक-फफक कर रोती थी।
रील बनाने के विरोध में पति की ली जान
रवीना का प्रेमी हिसार का रहने वाला सुरेश भी यूट्यूबर है। करीब दो साल पहले ही सोशल मीडिया पर ही दोनों का संपर्क हुआ था। सुरेश रवीना के संपर्क में आया तो उसने रवीना को रील बनाने के तरीके बता खुद वह फोटो शूट करता था। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले प्रवीण ने जब विरोध किया तो रवीना से उससे आए दिन बहस हो जाती थी।