2.2kViews
1897
Shares
लखनऊ। रेलवे लखनऊ होकर पटना से फिरोजपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन कुल 20 फेरों के लिए चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और एसी बोगियां होंगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी।
गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। मुंबई, गुजरात और दक्षिण भारत से आने वाली कई ट्रेनें रिग्रेट हो गई हैं। पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे पटना से लखनऊ होकर फिरोजपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
13 जुलाई तक चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04601 स्पेशल आठ मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 8:50 बजे पटना से रवाना होगी। रायबरेली के रास्ते यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:15 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:55 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इसी तरह फिरोजपुर से स्पेशल ट्रेन नंबर 04602 सात मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 3:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम छह बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन,रायबरेली,बरेली,मुरादाबाद,सहारनपुर,यमुना नगर जगाधरी,अंबाला कैंट,लुधियाना और मोगा स्टेशनों पर होगा।
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ होकर पटना से फिरोजपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी और इसमें स्लीपर और एसी कोच होंगे। ट्रेन का ठहराव दानापुर आरा बक्सरपंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शनवाराणसी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शनरायबरेलीबरेलीमुरादाबादसहारनपुरयमुना नगर जगाधरीअंबाला कैंटलुधियाना और मोगा स्टेशनों पर होगा।