सिंगरौली।CISF की 56वीं स्थापना दिवस का समापन समारोह के उपलक्ष्य में CISF अमलोरी इकाई के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को NCL अमलोरी के सांस्कृतिक भवन में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनसीएल अमलोरी परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार उपस्थित रहे। वहीं सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए इसके अलावा SDM सिंगरौली सृजन वर्मा, CISF-VSTPP विंध्यनगर के कमांडेंट पंकज बालियान, CISF इकाई ATPP अनपरा के कमांडेंट जोग राज, अमलोरी परियोजना के परियोजना अधिकारी सहित तमाम अतिथि मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च 1969 को भारत की संसद द्वारा पारित सीआईएसएफ अधिनियम 1968 के तहत की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना है। विगत कई वर्षों में CISF ने अपनी सेवाओं का तेजी से विस्तार करते हुए अब यह देश की सबसे बड़ी और सबसे पेशेवर सुरक्षा एजेंसी में से एक है। आपको बता दे की सीआईएसएफ के जवान देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं और वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं देश के सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों जैसे कि हवाई अड्डा, बंदरगाह, एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोल माइंस सहित सभी राष्ट्रीय महत्व के स्मारक, पार्लियामेंट सहित सभी आर्थिक महत्व के संस्थानो की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ के कंधों पर है।
बुधवार को संपन्न हुए CISF के अमलोरी इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवान एवं उनके बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए सीआईएसएफ के जवानों द्वारा भी शानदार ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिसकी सराहना सभी अतिथियों द्वारा की गई।
कार्यक्रम के अंत में CISF इकाई NCL सिंगरौली के कमांडेंट खिल्लारे एस.पी. ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के भाव प्रस्तुति के लिए बधाई दी एवं हौसला अफजाई भी किया।