सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के नंदगांव में रविवार और सोमवार की देर रात्रि करीबन 1 बजे एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। नवानगर थाना क्षेत्र के नंदगांव में एक मजदूर द्वारा अपने ही मालिक की बेरहमी से पेट पीट कर जान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार की देर रात्रि करीबन 1 बजे मजदूर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था जिस झगड़े को शांत करवाने के लिए मजदूर का मालिक वहां गया लेकिन मजदूर ने अपनी पत्नी को छोड़ पास में ही रखी बाल्टी से अपने मालिक को ही पीट पीट कर जान ले ली और मौके से ही फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कामता सिंह उर्फ मंगल सिंह गोंड निवासी जियावान जिला सिंगरौली का रहने वाला बताया जा रहा है। जो नवानगर क्षेत्र के नंदगांव में ही रहकर छोटे कुशवाहा के यहां मजदूरी का कार्य करता था रविवार और सोमवार की देर रात्रि करीबन 1 बजे कामता सिंह उर्फ मंगल सिंह गोंड अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था जिसकी जानकारी छोटे कुशवाहा को हुई जिसके बाद पति पत्नी के विवाद को सुलझाने हेतु छोटे कुशवाहा मौके पर पहुंचे और दोनों के विवाद को शांत करवाने का प्रयास करने लगे लेकिन आरोपी कामता सिंह उर्फ मंगल सिंह गोंड अपने मालिक पर ही नाराज हो गया और पास में रखी स्टील की बाल्टी से छोटे कुशवाहा के सर पर कई वार कर और मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद आनन फानन में छोटे कुशवाहा को जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने छोटे कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया उक्त मामले की जानकारी नवानगर पुलिस को मिलते ही नवानगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई एवं आरोपी की तलाश में लगी हुई है।