सिंगरौली।कोतवाली थाना वैढन क्षेत्र के बिलौजी एमपीईबी मुख्य तिराहे के पास संचालित हो रही दुकान की चर्चा खूब हो रही है यहां खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही साथ ही दुकान के पीछे में अवैध गांजा की भी बिक्री हो रही है। इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों सहित कई जिम्मेदार लोगों को है लेकिन टिल्लू नामक उक्त व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है लिहाजा ये व्यक्ति बिना रोक टोक खुलेआम अवैध शराब की बिक्री करवा रहा है।
एक ओर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाई जाती है और दूसरी ओर ऐसे लोगों पर कार्यवाही न होना किसी अन्य ओर इशारा करता है? बिलौंजी मुख्य तिराहे पर चल रहे इस दुकान की जानकारी लगभग सभी को है लेकिन उक्त दुकान पर ना तो आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है और ना ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई होती है? लिहाजा टिल्लू नामक उक्त व्यवसायी बिना रोक-टोक नशे का कारोबार उक्त मुख्य तिराहे पर करवा रहा है। इसके पूर्व भी कई बार कार्यवाही के नाम पर आबकारी विभाग द्वारा केवल खाना पूर्ति की जाती रही है और कुछ दिन बाद फिर उक्त अवैध कारोबार शुरू हो जाता है।
शेष अगले अंक में…