: पंजाब में बाढ़ के हालात के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखकर सी.एम. मान द्वारा अपील की गई है कि केंद्र सरकार पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का बकाया फंड जारी करे ताकि इस मुश्किल घड़ी में राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। भगवंत मान ने एस.डी.आर.एफ. के नियमों में भी बदलाव की मांग की है ताकि किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, लेकिन इसके लिए केंद्र से सहमति लेना जरूरी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बड़ी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तुरंत मदद मुहैया कराना समय की सख्त जरूरत है।