थाना औड़ की पुलिस ने 36 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा देखकर तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
जानकारी देते हैड कांस्टेबल हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में पुल फांबडा में मौजूद थी कि पुलिस के मुखबिर विशेष ने जानकारी दी कि जगतार राम उर्फ जगी पुत्र सुरजन राम निवासी बुर्ज टहिल दास थाना औड़ का जानकार लुधियाना साइड से सस्ती शराब लाकर देता है जिसे वह महंगे दाम पर आगे बेचता है। मुख्य सिपाही ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त जगतार राम को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।