डाबा इलाके के अजीत सिंह नगर की गली नंबर 12 में एक्टिवा सवार दो बेखौफ लुटेरों ने महिला को लूट का शिकार बनाया। लुटेरों द्वारा महिला के गले में पहना सोने का लॉकेट लूटने की घटना को अंजाम दिया गया और मौके से फरार हो गए हैं।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित महिला माधुरी ने बताया कि वह सुबह बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बाद घर लौटी तो इस दौरान एक्टिवा सवार दो लुटेरे उसके पीछे घर में घुस गए। वह उसके गले में पहने सोने का लॉकेट लूटने लगे। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने महिला का मुंह दबा दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता संदीप शुक्ला को महिलाओं ने बताया कि इलाके में लुटेरों का आतंक छाया हुआ रोजाना लूटपाट की घटनाएं हो रही है। महिलाओं ने कहा इससे अच्छा तो यूपी राज्य है जहां पर रात के समय सोने से लदी महिला भी अगर सड़क पर चली जाए तो कोई आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करता है जबकि पंजाब में जहां लुटेरों द्वारा रोजाना लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं गैंगस्टर सड़कों पर खुलेआम लोगों हत्याएं और फिरौती मांगने जैसी अपराधिक वारदातें कर रहे हैं और इस गंभीर मामले के लिए शासन और प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं।