1304
Shares
वीरवार को मौसम में सुधार होने के बावजूद वैष्णो देवी प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी यात्रा को स्थागित ही रखा गया है। यात्रा अभी स्थगित ही रखी गई है लेकिल फिर भी कटड़ा में श्रद्धालुओं का जोश बरकार है। श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा खुलने का इंतजार करते यात्रा पंजीकरण कक्ष के बाहर नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को कटरा में अर्धकवारी में लैंड स्लाइड हुआ था जिसके बाद इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी व कई घायल हो गए थे जिनका अभी इलाज चल रहा है।