Thursday, August 28, 2025
Home The Taksal News मौसम की मार के चलते सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां हुईं रद्द

मौसम की मार के चलते सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां हुईं रद्द

2.4kViews
1565 Shares

जिला उपायुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। यह कदम जिले में जारी खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आदेश दिया कि जिले के सभी ए.डी.सी. और एस.डी.एम. अपने-अपने क्षेत्रों में समीक्षा बैठकें आयोजित कर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उपायुक्त ने जिले में निर्बाध संपर्क व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इस क्रम में पी.डब्ल्यू.डी., पी.एम.जी.एस.वाई. और बी.आर.ओ. विभागों को अलर्ट रहने, पर्याप्त जनशक्ति व मशीनरी तैनात करने तथा सड़क बाधाओं या भूस्खलन की स्थिति में तुरंत सड़क बहाल करने के निर्देश दिए गए। पी.डब्ल्यू.डी. के एस.ई. को इन सभी विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसी तरह जलापूर्ति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है। एस.ई. पी.एच.ई. को सभी जलापूर्ति योजनाओं की बारीकी से निगरानी करने और आवश्यक मुरम्मत कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें थन्नामंडी और मंजाकोट से निकलने वाली नदियों के जलस्तर पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

बैठक में ए.डी.सी. राजौरी चंदर प्रकाश, ए.डी.सी. नौशहरा प्रीतम लाल थापा, डिप्टी कंट्रोलर एस.डी.आर.एफ. जबीन लोन, तहसीलदार मुख्यालय इंशा फराश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, ए.डी.सी. सुंदरबनी रामकेश शर्मा, ए.डी.सी. कलाकोट मोहम्मद तनवीर, ए.डी.सी. कोटरांका दिलमीर, एस.डी.एम. थन्नामंडी अबिद हुसैन, सी.एम.ओ. राजौरी डॉ. मनोहर लाल तथा विभिन्न तहसीलदार एवं सेक्टोरल अधिकारी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी 7,027 करोड़ रुपए में बेचेंगे राकेश गंगवाल, उनका ट्रस्ट

इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने कंपनी में अपनी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,027.7...

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे 4.14 लाख करोड़

ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई...

सस्ता हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, MCX पर चेक करें क्या है 10g सोने का भाव

 अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी 7,027 करोड़ रुपए में बेचेंगे राकेश गंगवाल, उनका ट्रस्ट

इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने कंपनी में अपनी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,027.7...

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे 4.14 लाख करोड़

ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट देखी गई...

सस्ता हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, MCX पर चेक करें क्या है 10g सोने का भाव

 अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता...

Aug 28, 2025 होम देश विदेश दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश हिमाचल हरियाणा मध्य प्रदेश़ जम्मू कश्मीर बिहार झारखंड राजस्थान बिज़नेस धर्म ...

वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत के लिए गुड न्यूज आई है। ब्रिटेन की अकाउंटिंग फर्म ईवाई (EY) की ताजा रिपोर्ट के...

Recent Comments