जनिपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी का मामला सुलझा लिया है। यह मामला जनिपुर पुलिस स्टेशन में शमीमा बानो, निवासी अपर पलौरा, गुज्जर मोहल्ला, जनिपुर, जम्मू द्वारा दर्ज कराया गया था। उन्होंने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दी थी।
शिकायत मिलते ही जनिपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। SHO इंस्पेक्टर विक्रम शर्मा की अगुवाई में, SDPO सिटी वेस्ट डॉ. सतीश भारद्वाज और SP सिटी नॉर्थ की देखरेख में पुलिस ने आरोपी राजिंदर शर्मा, पुत्र सुभाष शर्मा, निवासी ओल्ड जनिपुर, जम्मू को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी का सामान कहां छिपाया है, इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताए गए स्थान से सारा चोरी का सामान बरामद कर लिया। बरामद सामान में 1 फ्रिज, 1 वॉशिंग मशीन, 1 गैस चूल्हा, 2 सिलेंडर, 1 राइस कुकर, 1 इंडक्शन, रसोई के बर्तन, 3 कंबल, 15 किलो एल्युमिनियम एंगल, करीब 40 हजार रुपये कीमत की वायर, 4 मिक्सर, 5 नल और 6 गीजर पाइप शामिल हैं। जनिपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।