प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के कुलपति प्रोफेसर एन. डी. माथुर को मानव अधिकार संगठन की इकाई ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान और शैक्षिक उन्नयन में विशिष्ट दक्षता के लिए भारत सम्मान अवार्ड 2025 से नवाजा गया।
यह भव्य सम्मान समारोह कनाट प्लेस स्थित होटल ली मेरिडियन में आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षिक जगत, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
प्रोफेसर माथुर वर्तमान में VGU के कुलपति हैं और अर्थशास्त्र विषय में सामयिक विषयों पर व्याख्यान, पॉडकास्ट और विशेषज्ञ परिचर्चाओं में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के ईएएफएम विभाग से सेवानिवृत्ति ली है।
अवार्ड से नवाजे जाने पर प्रोफेसर माथुर ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार है। यह सम्मान मुझे और अधिक लोगों तक ज्ञान पहुंचाने की प्रेरणा देता है।”