जिले से एक एनआरआई पति का घिनौना कारनामा सामने आया है। एनआरआई पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को परेशान कर रहा था। मामला जगराओं क्षेत्र से सामने आया है।
पीड़िता युवती के पिता हरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2021 में गांव दाता निवासी हरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। आरोपी एनआरआई पति की पहचान हरप्रीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी और उसका परिवार शादी के बाद से ही युवती को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।
शादी के कुछ समय बाद ही हरप्रीत कनाडा लौट गया, जिसके बाद उसके माता-पिता ने बहू को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने किसी तरह 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर दी, लेकिन ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई। थाना सदर रायकोट के एएसआई जगदीप सिंह के अनुसार, कनाडा में रह रहा हरप्रीत सिंह किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों में है। अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए वह पत्नी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति हरप्रीत सिंह, पिता दर्शन सिंह और मां परमिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी गांव दाता के रहने वाले बताए जा रहे हैं।