ब्रिटेन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पुलिस अधिकारी को जेल की सजा सुनाई गई है। इस पुलिसकर्मी ने एक महिला के घर की तलाशी के दौरान उसका अंडरवियर चुरा लिया और उसकी यह शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
मार्सिन जिलिंस्की नाम के इस पुलिसकर्मी की चोरी का वीडियो हाल ही में एक महिला ने टिकटॉक पर जारी किया जिसके बाद यह वायरल हो गया। यह घटना पिछले साल सितंबर 2024 की है जब हर्टफोर्डशायर पुलिस में कार्यरत जिलिंस्की ने एक गिरफ्तार महिला के घर की तलाशी ली थी। महिला ने अपने पोस्ट में बताया, “मेरे पति ने पुलिस को घर में तलाशी लेने की अनुमति दी थी। मुझे एक झूठे आरोप में गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
जब महिला पुलिस हिरासत में थी तब उसके घर की तलाशी ली गई। इसी दौरान जिलिंस्की ने उसके अंडरवियर की दराज खोली और उसमें से एक गुलाबी अंडरवियर चुराकर अपनी पिछली जेब में रख लिया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जिलिंस्की ने कबूला जुर्म
महिला ने यह वीडियो पुलिस को भी दिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दराज खोलता है और कुछ देर बाद गुलाबी अंडरवियर निकालकर अपनी जेब में रख लेता है। सबूत सामने आने के बाद जिलिंस्की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद कैम्ब्रिज क्राउन कोर्ट ने उसे चार महीने की जेल की सजा सुनाई।
हर्टफोर्डशायर कांस्टेबुलरी के सहायक मुख्य कांस्टेबल जेना टेल्फर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “जिलिंस्की ने अपने विभाग, जनता और अपने सहयोगियों को निराश किया है। उसका आपराधिक व्यवहार पुलिस सेवा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है और यह जनता के भरोसे के साथ एक बड़ा विश्वासघात है।”