आज के डिजिटल और सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी पूरी तरह से सुरक्षित या गोपनीय नहीं रह गया है। लोग कुछ भी छिपाना चाहें, लेकिन किसी ना किसी तरह से वह बात इंटरनेट पर सामने आ ही जाती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है और ये वीडियो किसी आम जगह का नहीं, बल्कि दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का है।
क्या है पूरा मामला?
ताजमहल, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था, आज भी एक ऐतिहासिक और बेहद खास इमारत मानी जाती है। इस इमारत के भीतर एक खास जगह पर शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें मौजूद हैं। लेकिन यह हिस्सा सामान्य पर्यटकों के लिए बंद रहता है। आम लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं होती, ताकि स्मारक की सुरक्षा और संरचना को सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन हाल ही में एक व्यक्ति ने ताजमहल के उसी बंद हिस्से का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां इन दो कब्रों को रखा गया है। इस वीडियो में वह गुप्त रास्ता भी दिखाया गया है, जो सीधे इन कब्रों तक पहुंचता है।