पंजाब में आज सुबह से कई ज़िलों में भारी बारिश हो रही है। कुछ घंटों की इस बारिश ने जालंधर शहर को पूरी तरह पानी में डुबो दिया। हालात ऐसे रहे कि शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं थी, जहां बारिश का पानी जमा न हुआ हो। अर्बन एस्टेट जैसी पॉश कॉलोनियां भी पानी में डूबी रहीं। भारी बारिश के कारण काम पर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश के दौरान शहर की सभी सड़कों पर कई-कई फुट पानी भर गया। पानी भरने से आम लोग बेहद परेशान हुए और कई जगह हादसे भी हुए। जगह-जगह पानी भरने से साफ हो गया कि नगर निगम ने बरसात के मौसम के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी। सड़कों से पानी निकालने में कई घंटे लग गए। खास तौर पर वे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को खोदा गया था। वहां कीचड़ और टूटी सड़कों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया।निगम का ओ. एंड एम. सेल शहर के सीवरेज और जल सप्लाई सिस्टम को संभालता है, लेकिन इस विभाग के अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। सीवर लाइनों की सफाई के लिए अब तक कोई ठोस अभियान नहीं चलाया गया। बारिश के पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे बने चैम्बरों की भी सफाई नहीं की गई। कुछ जगहों पर सिर्फ़ औपचारिकता पूरी करने के लिए गाद निकाली गई लेकिन उसे उठाया ही नहीं गया, जिसके कारण वह दोबारा उन्हीं लाइनों में चली गई। दोमोरिया पुल, बस्ती गुज़ां, बस्ती दानिशमंदां, लम्मा पिंड रोड, सेंट्रल टाउन, किशनपुरा और पुरानी जी.टी. रोड पर हालात सबसे बदतर रहे। यहां इतना पानी जमा था कि लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया।
Jalandhar एक बार फिर ‘जल’ के’अंदर’, हर तरफ पानी ही पानी…देखें तस्वीरें
2.9kViews
1046
Shares
RELATED ARTICLES