डुमना एयरपोर्ट को फिर धमकी, ‘मोहर्रम ब्लास्ट’ मेल से मचा बवाल
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। ईमेल में “पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया। यह मेल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा “इमाम हुसैन अली” नाम की आउटलुक आईडी से भेजा गया।
ईमेल की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल पुलिस, सीआईएसएफ और बम डिटेक्शन स्क्वाड को अलर्ट कर दिया। इसके बाद सोमवार शाम से लेकर देर रात तक एयरपोर्ट परिसर के भीतर और आसपास का क्षेत्र खंगाला गया। जांच के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन खतरे को नजरअंदाज नहीं किया गया।
ईमेल में कई नामों का भी उल्लेख किया गया था, जिनमें एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा शामिल हैं। इन सभी नामों की यात्री सूची से मिलान किया गया, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी को कोई मेल खाने वाला नाम नहीं मिला। विमान कंपनियों से भी यात्रियों की डिटेल्स मंगवाई गईं, मगर कोई संदेहास्पद व्यक्ति नहीं पाया गया।
मेल में यह भी दावा किया गया था कि चार जगहों पर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज के जरिए विस्फोटक लगाए गए हैं, जिन्हें कम मात्रा में डोप किया गया है ताकि नुकसान सीमित रहे, लेकिन अधिकतम लोगों को घायल किया जा सके।
यह पहली बार नहीं है जब डुमना एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 29 जून को भी एयरपोर्ट को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। उस समय भी एयरपोर्ट को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने जांच की थी, मगर कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि जून में मिली धमकी से ठीक 10 दिन पहले भी इसी तरह का एक मेल भेजा गया था।
यह खतरा सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं रहा है। देशभर के 40 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं। एक ईमेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट के आसपास रखे बैग्स में शक्तिशाली विस्फोटक मौजूद हैं और अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो भारी नुकसान हो सकता है।
मेल में “रोड किल” और “क्यों” जैसे संगठनों के नाम का जिक्र किया गया था, जो इन धमकियों के पीछे हो सकते हैं। इस इनपुट के बाद सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, और कई स्थानों पर टर्मिनल्स खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया।
जबलपुर के खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ईमेल में आरडीएक्स और आईईडी जैसे संवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स इस मेल की स्रोत और इसकी सत्यता को जांचने में जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मेल भारत में किसी स्थान से भेजा गया या विदेश से।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर देश के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, खासकर ऐसे समय में जब मोहर्रम जैसे संवेदनशील अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता होती है।