इंडिगो की फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, उड़ान में एक घंटे की देरी
सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम एक बेहद अजीब और परेशान कर देने वाला वाकया सामने आया। इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7267 टेकऑफ की तैयारी कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने विमान को अपना निशाना बना लिया। यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट को शाम 4:20 बजे रवाना होना था।
यात्रियों की बोर्डिंग पूरी, लेकिन मधुमक्खियों ने बढ़ाई मुश्किल
फ्लाइट में सभी यात्री अपनी-अपनी सीटों पर बैठ चुके थे और विमान रनवे की ओर बढ़ने ही वाला था कि मधुमक्खियों का एक झुंड अचानक विमान के लगेज डोर पर बैठ गया। इनकी मौजूदगी के चलते ग्राउंड क्रू को सामान लोड करने में दिक्कत होने लगी। स्थिति को देखते हुए फ्लाइट का टेकऑफ टालना पड़ा।
धुएं से नहीं भागी मधुमक्खियां, फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा
शुरुआत में एयरपोर्ट स्टाफ ने मधुमक्खियों को हटाने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाया। धुएं का प्रयोग किया गया, ताकि मधुमक्खियां खुद-ब-खुद उड़ जाएं। लेकिन यह कोशिश नाकाम रही, और मधुमक्खियां वहीं डटी रहीं। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन को फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी।
फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास शुरू किया। यह प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के बीच तनाव का माहौल बना रहा।