दिल्ली के चांदनी चौक की पार्किंग में अधिक शुल्क वसूली पर एमसीडी आयुक्त सख्त हुए। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और निरीक्षण के आदेश दिए। अनियमितताओं के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई गई और महापौर ने औचक निरीक्षण की बात कही। निगम पार्किंग नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है ताकि उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। दिल्ली में चांदनी चौक की विभिन्न पार्किंग में आने वाले वाहनों से तय दरों से पांच गुना शुल्क लेने के मामले में दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने सख्त रुख अपनाया है।
उन्होंने सोमवार को इस संबंध में लाभकारी परियोजना विभाग की बैठक ली। इसके साथ ही दैनिक जागरण की खबर प्रकाशित होने के बाद निगमायुक्त के निर्देश पर ही एमसीडी की टीम ने परेड ग्राउंड, चर्च मिशन रोड, दंगल मैदान, लाल किला सामने की पार्किंग में निरीक्षण किया। साथ ही वहां हो रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर ही पार्किंग के ठेकेदारों पर जुर्माने लगाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक निगमायुक्त ने बैठक में लाभकारी परियोजना विभाग के उपायुक्त मोहित बंसल समेत अन्य अधिकारियों को पार्किंग संचालन में हो रही अनियमियतताओं को लेकर फटकार लगाई। साथ ही सभी पार्किंग के क्षेत्रीय निरीक्षकों से उनके जोन में उनके द्वारा की गई कार्रवाई और निरीक्षण करने की रिपोर्ट मांगी है।
वहीं, महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मैंने उपायुक्त लाभकारी परियोजना विभाग और अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे पार्किंग स्थलों में जाएं और औचक निरीक्षण करें ताकि नागरिकों की शिकायतों का समाधान हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह स्वयं भी विभिन्न पार्किंग का निरीक्षण करेंगे।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने जारी बयान में कहा है कि बेलगाम होते पार्किंग माफिया पर लगाम लगाई जाए और तय शुल्क से पांच गुना शुल्क वसूलने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय कि दैनिक जागरण ने चांदनी चौक में एमसीडी की पार्किंग में तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने के मामले को उजागर किया था।
लाभकारी परियोजना सेल को उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इसमें सुधार लाने के लिए कहा गया है। लाभकारी परियोजना सेल के अधिकारी अपने काम पर लगे हुए हैं। दिल्ली नगर निगम ने पार्किंग के नियमों को बदलने की भी कवायद शुरू की है। इसके तहत पार्किंग संचालन में अनियमितता होने पर कार्रवाई के नियम सख्त किए जाएंगे। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि समीक्षा में यह जानकारी सामने आई है कि पार्किंग संचालकों (ठेकेदार) के खिलाफ अनियमितता के नियम बहुत लचीले हैं। इसमें कुछ टेंडर की शर्तों में 20-25 हजार के जुर्माने का ही प्रविधान है।
उन्होंने कहा कि हम नियमों की समीक्षा कर रहे हैं। पूर्वकालिक निगमों द्वारा किए गए टेंडर में अलग-अलग नियम थे। अब इन्हें एक रूप दिया जाएगा। साथ ही कार्रवाई के नियम भी सख्त बनाए जाएंगे।