मुरादनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती द्वारा दोस्ती करने से इनकार किए जाने पर युवक ने उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी है। पीड़िता व उसके स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती के अनुसार बीते कुछ दिनों एक युवक उसे परेशान कर रहा है। आरोपित आफिस आने -जाने के दौरान उनका पीछा करते हुए छेड़छाड़ करता है। इतना ही आरोपित युवती पर दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा है।
फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
आरोपित ने सॉफ्टवेयर की सहायता से पीड़िता के अश्लील फोटो बना लिए हैं। दोस्ती से इनकार करने पर आरोपित उक्त फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। धमकी के चलते पीड़िता तनाव में चल रही है।। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुहैल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।