राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने 11 जिलों के प्रभारी सचिवों को बदलते हुए नए आदेश जारी कर दिए हैं।
यह बदलाव करीब डेढ़ साल बाद किया गया है। इससे पहले फरवरी 2024 में प्रभारी सचिवों की सूची में संशोधन हुआ था। इस बार बदलाव में जहां 11 जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए हैं, वहीं राज्य के 38 जिलों में प्रभारी सचिवों को उनके पूर्ववर्ती प्रभार पर ही बनाए रखा गया है।
इन बदलावों के साथ 11 आईएएस अधिकारी अब जिला प्रभार से मुक्त हो गए हैं। इनमें कुछ अधिकारी वे भी हैं, जो हाल ही में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे। ऐसे में उनके प्रभार वाले जिले खाली चल रहे थे और नए प्रभारी सचिव की तैनाती जरूरी हो गई थी।
सरकार की परंपरा के अनुसार, जिन वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहले से ही महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां हैं — जैसे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) या वित्त विभाग के प्रमुख सचिव — उन्हें आमतौर पर जिलों का प्रभार नहीं सौंपा जाता। इस वजह से दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके जिलों की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।
इस संशोधित सूची के बाद अब इन 11 जिलों में नई जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी संबंधित जिलों के प्रशासनिक कार्यों की नियमित समीक्षा करेंगे और विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे।