जितेंद्र रघुवंशी को लेकर क्या बोले गोविंद?
जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर गोविंद ने कहा कि वो हवाला कारोबारी नहीं है। वो मेरी मौसी का लड़का है, हमारे यहां गोडाउन में काम करता है। हम ही उसका बैंक अकाउंट संचालित करते हैं। गोविंद ने यह साफ कर दिया कि इस मामले में उनकी बहन दोषी हो सकती है, लेकिन उनके परिवार का कोई दोष नहीं है। इसलिए वो राजा के घर पर आए हैं।
“उसने (सोनम) अभी तक यह कबूल नहीं किया है कि उसने हत्या की है, लेकिन सबूतों को देखते हुए, मुझे यकीन है कि उसने हत्या की योजना बनाई है। मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है। इस परिवार ने अपना बेटा खो दिया है… अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। मुझे मीडिया के ज़रिए ही सब कुछ पता चल रहा है।”
गोविंद, सोनम का भाई
’24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था’
गोविंद ने कहा, “सोनम से कोई संपर्क नहीं हुआ है…हमने उसके साथ सभी संबंध तोड़ दिए हैं…हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे।”