नई दिल्ली। इंडिगो एअरलाइन के एक विमान के भीतर की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, मंगलवार को विमान के भीतर अचानक तालियों गूंज उठी। विमान में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस दिखाने वाले एक बीएसएफ अधिकारी राजप्पा बीडी यात्रा कर रहे थे। विमान में यात्रा कर रहे यात्रियों ने उनके अद्भुत साहस के लिए उन्हें तालियों से सम्मानित किया।
बता दें कि 10 जून को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अटेंडेंट ने माइक से एक घोषणा की। इस घोषणा के दौरान राजप्पा बीडी की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को सलाम किया गया। जिसका एक वीडियो बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।
लोगों का दिल जीत रहा वीडियो
बीएसएफ द्वारा शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा गया, ‘”कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं”, दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में किये गए वीरोचित कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है। सीमा सुरक्षा बल, अपने बहादुर सीमा प्रहरी को सम्मान देने की इंडिगो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित है।”