2.3kViews
1783
Shares
समस्तीपुर
एक कांड की वादिनी को देर रात फोन कर उससे उटपटांग बातें करना एक एएसआई को भारी पड़ गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी। मामला संज्ञान में आते ही एसपी अशोक मिश्रा ने कार्रवाई की।
खानपुर थाना के एएसआई निलंबित
आरोपी खानपुर थाना के एएसआई अतुल कुमार मंडल को एसपी अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें लाइन क्लोज किया गया। बताया गया कि एएसआई का आचरण संदिग्ध पाया गया। बाद में कार्रवाई की गई।
ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत करने पहुंची महिल
वहीं पीड़िता ने मीडिया कर्मियों से कहा कि उसने प्रेम विवाह किया था। उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। इसी मामले में खानपुर थाना में केस दर्ज कराया गया। वह गर्भवती है। इसी बात का फायदा उठाकर केस के अनुसंधानकर्ता ने उसके साथ देर रात फोन कर उटपटांग बातें की।
एएसआई ने उससे कई ऐसी बातें कहीं जो वह नहीं बोल सकती। अनुसंधानकर्ता ने उसे चिकित्सक से दिखाने अपने साथ समस्तीपुर चलने की भी बात कही। बाद में उसने इसकी शिकायत एसपी से की। मामले की शिकायत मिलके ही एसपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है।
आए दिन पहुंच रही पुलिसकर्मियों की शिकायत
गौरतलब हो कि जिले के पुलिस कर्मियों की शिकायत आए दिन एसपी तक पहुंच रही। शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई भी हो रही। गत कुछ दिनों में दर्जनभर से अधिक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई। इससे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा है।