बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कुल 2324 श्रद्धालुओं का 24वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इन श्रद्धालुओं को लेकर 54 बसों सहित कुल 92 वाहन अमरनाथ धाम की ओर बढ़े।
अमरनाथ यात्रा का उत्साह बरकरार
देश भर से अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जम्मू आने का सिलसिला लगातार जारी है। भले ही रेलवे रोड स्थित सरस्वती धाम में पंजीकरण और टोकन लेने के लिए अब पहले जैसी आपाधापी न हो, लेकिन श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।
श्रद्धालु यात्रा के लिए शाम से ही भगवती नगर यात्री निवास में पहुँचना शुरू कर देते हैं। इसके पहले, शहर में भी बड़ी संख्या में यात्री खरीदारी करने और मंदिरों के दर्शन करने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, जिससे स्थानीय बाजारों में भी रौनक बनी हुई है।
24वें जत्थे का विस्तृत आंकड़ा
शनिवार को रवाना हुए इस 24वें यात्री जत्थे में कुल 2324 श्रद्धालु शामिल थे, जिनका विभाजन दोनों मार्गों (बालटाल और पहलगाम) के अनुसार इस प्रकार है:
श्रद्धालु प्रकार बालटाल मार्ग पहलगाम मार्ग
पुरुष 589 1301
महिला 150 227
बच्चे 02 04
साधु 00 46
साध्वी 05 00
कुल 746 1578