सिंगरौली। जिले के वैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी मुख्य मार्ग पर स्थित स्वस्तिक ऑटो पार्ट्स संचालक के मनमानी प्रकाश में आई है जहां कार का रेयर ग्लास लगवाने हेतु गई न्यू फ्रांस कार में ग्लास लगते समय ग्लास के पास लगे फाइबर को हो तोड़ दिया गया। जिसकी जिम्मेदारी भी संचालक ने लेने से मना कर दिया। जब पूछा गया तो उक्त संचालक में ये कह के मामले तो टाल दिया कि काम के दौरान टूटफूट होती है तो उसकी जिम्मेदारी ग्राहक की होती है? अब आप ही बताए कि क्या ये सही है कि आप कार ठीक करवाने जाए और दूसरी समान को तोड़ दिया जाए और आप पूछे तो गैरेज संचालक ये कह के ताल दे की टूट फूट की जिम्मेदारी आपकी होगी?
एक ओर उक्त गैरेज संचालक अभिज्ञ या कुशल कारीगरों द्वारा रिपेयरिंग का कार्य करवाता है और यदि वाहन में कोई टूट आती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वस्तिक ऑटो पार्ट्स संचालक अपने ग्राहकों के ऊपर ही डाल देता है इसलिए यदि आप ऐसे गैरेज में कार्य करवाने का सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए? आपको बता दे की स्वस्तिक ऑटो पार्ट्स कचनी अपने गैरेज में वाहनों को गैर जिम्मेदाराना तरीके से रिपेयर करता है जिससे यहां रिपेयरिंग के लिए पहुंच रहे वाहन मलिक के जेब पर असर पड़ता है और किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी लेने से उक्त गैरेज संचालक पीछे हट जाता है।
अकुशल लड़कों से करवाता है कार्य:
स्वस्तिक ऑटो पार्ट्स कचनी अपने गेराज में कम उम्र के अकुशल लड़कों से कार्य करवाता है जिन्हें वाहन के पार्ट्स को खोलने की जानकारी तक नहीं होती और बिना जानकारी के पार्ट्स खोलने की वजह से वाहन के अन्य पार्ट्स में टूट-फूट होती है जिसका जिम्मेदारी उक्त संचालक नहीं लेता और उसकी रिपेयरिंग का खर्चा भी वाहन मालिक को ही वहन करना पड़ता है।
वीडियो रिपोर्ट हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखिए जल्द…