सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी आवासीय कॉलोनी में इन दोनों दो बंदरों ने आतंक फैला रखा है ये दोनों बंदर शायद पागल स्वभाव के हो गए हैं और एनसीएल अमलोरी परियोजना के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों को निशाना बना कर काट रहे हैं अब तक ये बंदर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट चुके है। बावजूद इसके वन विभाग कोई कदम नहीं उठा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इन बंदरों के आतंक से अमलोरी परियोजना के कॉलोनी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं ऐसे में वन विभाग कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा केवल खाना पूर्ति करने का ढोंग कर रहा है इन दोनों बंदरों ने कॉलोनी से कचरा संग्रह करने वाले लोगों को भी निशाना बनाया है वही परियोजना के कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों को भी काटा है जिससे पूरे अमलोरी परियोजना के कॉलोनी में भय का माहौल बना हुआ है अब देखना यह है कि उक्त बंदरों पर जिले का वन विभाग क्या कदम उठाता है? क्या उन्हें पकड़ने का प्रयास करता है या इसी तरह से दोनों बंदर आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिकार बनाते रहेंगे?